लोकतंत्र सेनानी संघ, पंजाब प्रांत की कार्यकारिणी की घोषणा संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी शर्मा द्वारा सर्वसम्मति से की गई. संघ से चुनाव फाजिल्का में श्री राकेश शर्मा जी के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुए। जिसमें श्री राकेश शर्मा को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव श्री राज कुमार जी जैन व सचिव श्री अशोक व्हाटस चुने गए। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री केवलकृष्ण कुमार जी को दी गई। प्रचार मंत्री श्री हंसराज तिन्ना व सहप्रचार मंत्री श्री वेदप्रकाश जी पाहवा को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य श्री जनकराज जी झाम्भ, श्री प्रेम कुमार जी फुटेला, डॉ गगन शर्मा - भटिंडा, श्री कश्मीरी लाल जी - बुढलाडा, श्री चिमनलाल जी डब - शाहकोट (जालंधर), श्री पवन जी को बनाया गया।
श्री राजकुमार जैन ने महासचिव के रूप में कार्यक्रम का संचालन किया। श्री राकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पंजाब
प्रदेश कार्यसमिति द्वारा केंद्र सरकार से मांग की है कि, आपातकाल योद्धाओं को भी स्वतंत्रता
सेनानियों की तरह ही लोकतंत्र सेनानी घोषित कर सभी सुविधाएं प्रदान की जाए, जिससे सारे देश के 1975 के योद्धाओं को लाभ मिल सके ।