aapatkal.com

समाचार

पार्श्व गायक किशोर कुमार की समाधी पर पुष्पांजलि दी

2018-08-04

          मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में 04 अगस्त को विश्व प्रसिद्द गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस पर लोकतंत्र सेनानियों ने किशोर दा की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सेनानियों ने  किशोर दा को भारत रत्न सम्मान देने हेतु प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा. आपातकाल के समय कांग्रेस के कार्यक्रमों में गाना गाने से इंकार करने पर किशोर दा के गानों के रेडियो प्रसारण पर रोक लगा दी गई थी साथ ही उनके घर इनकम टेक्स के छापे डलवाए गए थे  ..