aapatkal.com

स्वागत - अभिनन्दन

अमर रहे लोकतन्त्र हमारा

        लोकतंत्र सेनानी संघ के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत अभिनंदन है। भारतीय लोकतन्त्र में निहित जनचेतना, शान्तिपूर्ण संघर्ष, अहिंसक क्रान्ति, तानाशाहों कि अस्वीकार्यता, मानवीय मूल्यों कि गरिमा, लोकतन्त्र की उत्प्रेरणा है। भारतीय इतिहास में आपातकाल का काला अध्याय अपठित है। आइये हम मीसाबंदी, लोकतन्त्र सेनानियों के संघर्षो को नमन कर इस विषय पर मंथन करे।

प्रधान संपादक


विशिष्ठ सहयोगी