aapatkal.com

लोकतंत्र सेनानी


Name :
SUKHRAM BARADE

नाम :
N/A श्री सुखराम बराड़े

N/A
श्री गणपतजी बराड़े

लिंग :
पुरूष

राज्य :
Madhya Pradesh

जिला :
Khandwa

जन्म
02-07-1943

आवेदन दिनांक :
19-09-2016

मोबाइल :
9575962812

आवेदक का नाम :
स्वयं

डाक का पता:
मु.पो. आरूद तह. पंधाना जिला खण्डवा

निरुद्ध जेल का नाम
जिला जेल खण्डवा

जेल अवधि
67 दिन

गिरफ्तारी अंतर्गत
DIR

जीवित या स्वर्गीय
living

सामाजिक दायित्व
भारतीय किसान संघ महामंत्री, आरएसएस कार्यकर्ता

संस्मरण:
आपातकाल के दौरान मुझे 3 अगस्त 1975 को ग्राम अरूद में मेरे निवास स्थान से गिरफ्तार कर पंधाना थाने लाया गया। यहॅंा से मुझे खंड़वा कोर्ट में पेश किया गया, वहां से डी आई आर में जेल भेजा गया। वहां 67 दिन तक जेल में निरूद्ध रहे। राजनीतिक बंदी होने के बावजूद हमें अपराधियों के साथ एक बैरिक में रखा गया। मैं आर. एस. एस. का प्रमुख कार्यकर्ता तथा भारतीय किसान संघ का जिला महामंत्री था। प्रमुख आंदोलनों में सक्रिय भूमिका एवं जनसंघ के कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तथा पंधाना क्षेत्र में चुनाव संचालक आदि कार्यो की वजह से पुलिस प्रशासन मेरी गतिविधीयों को बाधित करना चाहता था। इस कारण मुझे गिरफ्तार किया गया। जेल में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी। बंदियों की संख्या अधिक होने से कोई वयव्स्था नहीं थी। परिवार के लोग जेल में मिलने के लिए आते तो उनके द्वारा लाया गया खाने पीने का सामान जेल के अधिकारी अपने पास रख लेते थे। कोर्ट में पेशी के लिए हथकडी लगाकर ले जाया जाता था। दिनांक 9 अक्टुबर 1975 को मुझे न्यायालय द्वारा रिहा किया गया। आपातकाल के दौरान हुये लोकसभा चुनाव 1977 में हम सभी मीसा और डी आई आर के बंदियो ने चुनाव में जमकर भाग लिया। इसके बाद जनता पार्टी सरकार बनी।

स्मृतियाँ:

फोटो