aapatkal.com

समाचार

आपातकाल पर निबंध लिखो 21000 जीतो


?? 1975 आपातकाल एक कड़वा सच ?? विषय पर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 21000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा, इसके साथ ही दूसरे विजेता को 11000 रूपये तीसरे विजेता को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा 100 विजेताओं को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जायेंगे। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियो को प्रमाण-पत्र दिए जायेँगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा छः व उससे अधिक के मिडिल, हायर सेकण्डरी एवं कॉलेज के छात्र भाग लें सकते हैं। निबंध कम से कम 500 शब्दो या 5 पेजों में होना अनिवार्य हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को यह निबंध घर से लिखकर लाना हैं, निबंध स्वयं के अक्षरो में होना आवश्यक है, टाईप किया गया निबंध मान्य नही किया जायेंगा। लिखे गये निबंध को लोकतंत्र सेनानी संघ (मीसाबंदी) के किसी भी पदाधिकारी के पास 15 अगस्त तक जमा करा सकते हैं। निबंध लेखन में इन विषयो को भी लिया जा सकता हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इंदिरा गांधी का चुनाव अवैध घोषित होना। कोर्ट ने कहा- इंदिरा गांधी ने भ्रष्ट आचरण कर चुनाव जीता। कोर्ट के निर्णय से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिष्ठा को आघात लगा। इंदिरा गांधी अपना प्रधानमंत्री पर छोड़ना नही चाहती थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री फखरूद्दीन अली एहमद को देश में इमरजेंसी लगाने की सलाह दी और घोषणा हो गई। 21 माह पश्चात, 21 मार्च 1977 को इमरजेंसी हटी। लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी की करारी हार और जनता पार्टी की सरकार बनी। प्रतियोगीयों के पुरस्कारो कि सूची आपातकाल डॉट कॉम पर प्रदर्शित की जायेंगी, प्रतियोगी निबंध के अंत में अपना पूरा नाम, डाक का पूरा पता, शिक्षण संस्थान का नाम व एक से अधिक मोबाईल नंबर अवश्य लिखें। पुरस्कार हेतु अंतिम निर्णय प्रतियोगिता संयोजक एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का रहेगा जो सभी को मान्य होंगा।