aapatkal.com

समाचार

आपातकाल, 1 दिन भी जेल गए हों तो मिलेगी सम्मान निधि


मध्यप्रदेश सरकार ने आपातकाल में एक दिन के लिए भी जेल जाने वाले लोकतंत्र सेनानी को लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि की पात्रता दी है. एक माह से कम अवधि के लिए जेल जाने वाले सेनानियों को 8000 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे. सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए 30 नवम्बर 2017 तक अपने जिले के कलेक्टर को आवेदन करना अनिवार्य है. 25 सितम्बर को प्रकाशित सामान्य प्रशासन विभाग के राजपत्र (असाधारण) में इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है. इसके लिए नियम 15 में संशोधन किया गया है. राजपत्र में धारा 4.1 को विलोपित कर दिया गया है, इस धारा में किन्ही दो लोकतंत्र सेनानियों के शपथ-पत्र के आधार पर सम्मान निधि की सुविधा थी, अब सेनानी को जेल रिकार्ड / थाने का रिकार्ड अथवा कोई भी ऐसा रिकार्ड देना होगा जिसके आधार पर गिरफ़्तारी की पुष्टि हो सके. 28 जून 2017 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी जिसे 12 सितम्बर को मंत्रीमंडल की बैठक में प्रस्ताव पर अंतिम मोहर लगाई गई.