aapatkal.com

समाचार

लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र देंगे- प्रदेश सम्मलेन में बोले शिवराज


भोपाल, 28 जून को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी सम्मलेन में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों के लिए सम्मान सुविधाओं की झड़ी लगा दी. मुख्यमंत्री ने कहा लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र दिए दिए जायेंगे ताकि आने वाली पीडी भी अपने बड़ों पर गर्व कर सके. विधान सभा में प्रस्ताव लाकर लोकतंत्र सेनानियों के लिए कानून बनायेंगे. मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के आवासीय प्लाट-फ्लेट में लोकतंत्र सेनानियों को तीन प्रतिशत का आरक्षण देंगे. आपातकाल में कोई एक दिन भी जेल में रहा है तो उसे भी सम्मान निधि देंगे. सेनानी के निधन पश्चात् उनके पति या पत्नी के खाते में एक माह के भीतर सम्मान निधि ट्रांसफर हो जाए इसके लिए इस जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी रहेगी. चिकित्सा सुविधा के लिए जो पात्रता है. उसकी स्वीकृति के समस्त अधिकार सम्बंधित जिले के कलेक्टरों को दिए जायेंगे. प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सामान लोकतंत्र सेनानियों को भी सम्मान किया जाकर उन्हें भी स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर सम्मान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने आपातकाल में किये गए अत्याचारों के संस्मरण सुनाते हुए कहा की आज भी जब बिजली कड़कती है तो गुठनो और कोहनियों में दर्द होता है और आपातकाल में पुलिस द्वारा पिटाई की याद ताजा हो जाती है, पुलिस ने झूठे गवाह तैयार करके प्रकरण बनाए थे. और जेल में डाला था. सेनानी सम्मलेन को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेंद्र गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, ने संबोधित किया, सम्मलेन का उद्घाटन अथितियों ने द्वीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत से किया, समापन राष्ट्रगान से हुआ. इस अवसर पर सामान्य प्रशासन मंत्री श्री लालसिंह आर्य पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सरताज सिंह, पूर्व मंत्री कैलाश सारंग, श्री अजय विश्नोई, श्री हिम्मत कोठारी, सहित प्रदेश भर से आए लोकतंत्र सेनानी व उनके परिजन साथ रहे. इस अवसर पर आपातकाल एक कड़वा सच विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गए. तथा आपातकाल में पुलिस प्रतारणा और आड़ी बड़ी डालकर यातना झेलने वाले सेनानियों का भी अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री अजय विश्नोई एवं संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संतोष शर्मा ने किया.